¡Sorpréndeme!

Milkipur By Election 2024:मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP पर भड़के Awadhesh Prasad |वनइंडिया हिंदी

2024-10-16 83 Dailymotion

उत्तर प्रदेश (UP)में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव(by-polls) की तारीख का ऐलान हो चुका है...लेकिन चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (Milkipur) के लिए तारीख घोषित नहीं की। इसे लेकर मिल्कीपुर (Milkipur) के पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद(MP) अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad)ने प्रतिक्रिया दी है.अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा कि हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने की वजह से चुनाव आयोग (Election Commission) ने मिल्कीपुर((Milkipur) ) उपचुनाव by-polls) की तारीख घोषित नहीं की है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का निर्णय है लेकिन CM की जिम्मेदारी थी कि सरकार चुनाव कराने की सही सूचना इलेक्शन कमीशन को देती। सपा (SP)सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad)ने कहा जब भी चुनाव होगा..वहां समाजवादी पार्टी से उनके बेटे की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार ने ये कोर्ट में रिट दायर की थी...जिसे अब वाापस लेने की चर्चा है।

#ElectionCommission #UPupchunav #Yogi #AkhileshYadav #upbypolls #awadheshprasad #CMyogi
~CO.360~ED.208~ED.106~GR.122~